‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
मूलांक ३.
३ अंक का स्वामी बृहस्पति है , यह मूलांक वाले बृहस्पति ग्रह के प्रभाव में होते हैं, वैसे तो ३ मूलांक आत्मा चेतना एवं शरीर इन तीनो का प्रतिनिधित्व करता है ! यह अंक बहुत मजबूत है, बुद्धि प्रेम व सत्य ये तीन गुण इस अंक से अभिवयक्त होते हैं ! इसका रंग पीला एवं गहरा नीला है, इसका मित्र ग्रह बुध है ! इसकी भौतिक विशेषता सुविधा एवं भोग विलास है ! इस मूलांक के इंसान कभी कभी भावनात्मक रूप से अत्यंत कोमल ह्रदय के हो जाते हैं जिससे उन्हें हानि भी उठानी पड़ती है ! आलसी होना इनका व्यक्तिगत स्वभाव है, वैसे तो इनका बौद्धिक गुण समझदारी है ! इनका गुप्त अक्षर ( G ) है ! ये अपना दैवीय महत्व कर्म को ही देते हैं !