‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
ब्रह्मांड अनगिनत ग्रहों, उपग्रहों, पिण्डों और तारों से भरा पड़ा है । दूर से देखने पर हमें वहां चमकते हुये तारो का झुंड दिखाई देता हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग आकृतियां सी प्रतीत होती जान पड़ती हैं । इन्ही तारों के झुंड की अपनी विशेष आकृतियों को बारह भागों में विभाजित किया गया है, जिन्हें हम राशिचक्र कहते हैं, और उनकी आकृतियों के स्वरुप अनुसार उन बारह राशियों के नाम दिए गए हैं । इन राशियों के अपने अलग-अलग गुण धर्म हैं । आइये जानने का प्रयास करते हैं, उन राशियों के गुण धर्म के बारे में ।