‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
दान ( ? )शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी. धर्म
सूर्य :
यह ग्रह पुरुष जाति,पित्त प्रकृति,रक्त रंग,पूर्व दिशा का स्वामी है ! यह आत्मा स्वभाव आरोग्य राज्य पित्रकारक और देवालय का सूचक है ! इससे मन्दाग्नि अतिसार सिरदर्द क्षय मानसिक रोग नेत्र विकार उदासी शोक अपमान कलह आदि का विचार किया जाता है ! मेरुदंड स्नायु कलेजा नेत्र आदि अवयव पर विशेष प्रभाव रहता है !इसके द्वारा पिता के सम्बन्ध पर विचार करते हैं ! सूर्य सप्तम स्थान में बली और मकर राशि से छह राशि तक चेष्टा बली होता है ! सूर्य सिंह राशि में स्वछेत्री एवं मेष राशि में उच्च और तुला राशि में नीच का होता है !