‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
मूलांक ६.
६ अंक का स्वामी शुक्र है, यह मूलांक वाले शुक्र ग्रह के प्रभाव में होते हैं, वैसे तो ६ अंक अच्छाई को बुराई से अलग करने का प्रतीक है ! यह अक्सर चेतना और भावना अच्छाई और बुराई तथा प्रकृति के परस्पर विरोधी बलों के संघर्ष को दृस्तिगत करता है ! इसका रेंग हल्का नीला है ! इसका मित्र ग्रह चन्द्र है ! इसकी भौतिक विशेषता अपने आप में स्वतंत्रता है ! भावनात्मक रूप से देखा जाये तो इनकी आत्मशक्ति अत्यंत ही मजबूत होती है ! यह मूलांक वालों का व्यक्तिगत सिद्धांत अंतरबोध को बल देना है ! इनका बौद्धिक स्तर आकांछा को दर्शाता है ! इसका गुप्त अक्षर ( V ) है ! इनका दैवीय महत्व प्रलोभन की ओर संकेत करता है !