‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
दान ( ? )शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी. धर्म
शुक्र :
यह ग्रह स्त्री जाति कार्य कुशल जलीय तत्व श्याम् गौर वर्ण एवं दक्षिण पूर्व दिशा का स्वामी वाला होता है ! इससे नपुन्श्कता वीर्य पात गुप्त रोग मान हानि सांसारिक सुख का अभाव आदि पर विचार किया जाता है ! इसके द्वारा वस्त्राभूषण आँख स्त्री वाहन कामेच्छा संगीत आदि पर विचार करते हैं ! शुक्र ग्रह के बलवान होने से सांसारिक और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है ! यह वृषभ एवं तुला राशि पर स्वछेत्री तथा मीन राशि पर उच्च का होता है ! एवं कन्या राशि पर नीच का होता है !