‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
दान ( ? )शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी. धर्म
शनि :
यह ग्रह नपुंशक जाति वायु तत्व वातश्लेश्मिक प्रकृति कृष्ण वर्ण पश्चिम दिशा का स्वामी वाला होता है ! इससे दुर्घटना विपत्ति प्रभुता नौकरी विदेशी भाषा मूर्छा आदि रोगों पर विचार किया जाता है ! इसके द्वारा मोक्ष यश एश्वर्य एवं शारीरिक बल पर भी विचार करते हैं ! शनि ग्रह सप्तम स्थान पर बली होता है ! और वक्री ग्रह तथा चन्द्र के साथ होने पर चेष्टा बली हो जाता है ! यह संकटों में डालकर जातक को शुद्ध तथा सात्विक बना देता है ! यह मकर और कुम्भ राशि में स्व छेत्री तथा तुला राशि में उच्च का होता है ! एवं मेष राशि पर नीच का होता है !