‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
पन्ना रत्न :
* पन्ना रत्न गहरे हरे रंग का होता है।
* इसे बुध ग्रह के दोष निवारण हेतु धारण किया जाता है।
* इसे मरकत मणि, हरितमणि, एमराल्ड (Emerald ), पांचू आदि नामों से जाना जाता है।
* हीरा और नीलम के बाद इसे तीसरा सबसे खूबसूरत रत्न कहा जाता है।
* पन्ना एक कीमती रत्न होता है।
* पन्ना की असल पहचान करने के लिए लकड़ी पर रत्न को रगड़ने से इसकी चमक ओर अधिक खिलती है।
* यह मुलायम हरी घास की भांति होता है जिसके ऊपर पानी की बूंद रखने से बूंद उसी समान रहती है।
* मिथुन एवं कन्या राशि के व्यक्ति को पन्ना रत्न धारण करना शुभ माना जाता है ।
* पन्ना धारण करने से क्रोध पर नियंत्रण, दमा नियंत्रण तथा मिर्गी संबंधित रोगों के व्यक्ति को लाभ मिलता है ऐसा माना जाता है। साथ ही स्मरण शक्ति, पौरुषता आदि समस्याओं में भी लाभकारी होता है । यह रत्न गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी माना गया है।
* जो जातक व्यापार तथा अंकशास्त्र संबंधित कार्य कर रहें हों उनके लिए पन्ना लाभकारी होता है।
* बुध ग्रह को विद्या आदि का कारक माना जाता है। छात्रों के लिए यह विशेष रत्न साबित होता है।
* पन्ना को बुधवार के दिन धारण करना चाहिए। रत्न का वजन बेहद अहम होता है। कितने रत्ती का रत्न धारण करें, ये जानना आवश्यक होता है ।