‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
मूलांक ९.
९ अंक का स्वामी मंगल है, यह मूलांक वाले मंगल ग्रह के प्रभाव में होते हैं, यह अंक अनुभव का प्रतीक है ! यह भूत भविष्य और वर्तमान के ज्ञान के लिए भी जाना जाता है, प्रायः इसे अलौकिक व अदृश्य प्रकाश का अंक भी मानते हैं, ये विज्ञान एवं चम्ताकारिक कलाओं के संयोग का भी समन्वय है ! इसका रंग लाल है ! इसका मित्र ग्रह बृहस्पति है ! इसक अपनी भौतिक विशेषता सतर्कता ही है ! और इसके भावनात्मक गुण की ओर दृष्टीपात करें तो ये मूलांक के लोग भयभीत रहते हैं जिससे उनमें सतर्कता अत्यधिक होती है ! इनकी बौद्धिक विशेषता विश्लेषण हैं, और इनके अपने सिद्धांत विवेकी और बुद्धिमानी है ! इसका गुप्त अक्षर ( TH ) है ! ये अपना दैवीय महत्व बुद्धिमत्ता को ही देते हैं !