‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
मोती रत्न :
* सादगी, पवित्रता और कोमलता की निशानी माने जाने वाला बसरा का मोती अनमोल रत्न माना जाता है। मोती कई अन्य रंगों जैसे गुलाबी, लाल, हल्के पीले रंग का भी पाया जाता है। मोती, समुद्र के भीतर स्थित घोंघे नामक कीट में पाए जाते हैं।
* मोती रत्न रूखेपन, नमी तथा एसिड से अधिक प्रभावित हो जाता है।
* मोती को चन्द्र ग्रह के दोष निवारण हेतु धारण किया जाता है।
* हमेशा से मोती को सुंदरता निखारने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता रहा है ।
* कर्क राशि के व्यक्ति को मोती रत्न धारण करना शुभ माना जाता है ।
* चन्द्रमा से जनित बीमारियों और पीड़ा की शांति के लिए मोती धारण करना लाभदायक माना जाता है।
* मोती धारण करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। जो जातक मानसिक तनाव से जूझ रहें हों उन्हें मोती को धारण कर लेना चाहिए।
* मोती धारण करने से मानसिक शांति, अनिद्रा तथा नेत्र रोगों के व्यक्ति को लाभ मिलता है ऐसा माना जाता है। साथ ही हृदय संबंधित, गर्भाशय आदि समस्याओं में भी लाभकारी होता है । यह रत्न गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी माना गया है।
* मोती सोमवार के दिन चन्द्र मंत्रों का जाप करते हुए सूर्यास्त से पहले धारण करना चाहिए । मोती धारण करते समय कुंडली में चन्द्र की स्थिति के बारे में भी विचार कर लेना चाहिए । नोट: किसी भी रत्न को धारण करने से पहले रत्न ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।