‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
दान ( ? )शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी. धर्म
मंगल :
यह ग्रह पुरुष जाति पित्त प्रकृति रक्त वर्ण अग्नि तत्व एवं दक्षिण दिशा का स्वामी है ! यह उत्तेजित करने वाला तृष्णा कारक एवं दुःख देने वाला होता है ! यह शक्ति का नियामक, परक्रम का स्वामी भाई बहिन का कारक एवं धैर्य प्रधान होता है ! मंगल तीसरे एवं छठे स्थान में बली होता है ! दशम स्थान में दिग्ग बली होता है और चन्द्रमा के साथ रहने पर चेष्टा बली हो जाता है ! मंगल मेष एवं वृश्चिक राशि पर स्व छेत्री एवं मकर् राशि पर उच्च का होता है तथा कर्क राशि पर नीच का होता है !