‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
लहसुनिया रत्न :
* लहसुनिया को केतु ग्रह का रत्न माना जाता है। इस रत्न का रंग हल्का पीला होता है। यह रत्न दिखने में थोड़ा-सा बिल्ली की आंख जैसा भी प्रतीत होता है।
* लहसुनिया को केतु ग्रह के दोष निवारण हेतु धारण किया जाता है ।
* श्रेष्ठ गुणयुक्त लहसुनिया सौभाग्य एवं संपन्नता लाती है ।
* लहसुनिया धारण करने से काला जादू ,टोना टोटका बुरे स्वप्न से मुक्ति तथा शारीरिक दुर्बलता जैसे रोगों के व्यक्ति को लाभ मिलता है ऐसा माना जाता है। साथ ही आँखों से संबंधित, भूत प्रेत बाधा एवं गले रोग आदि समस्याओं में भी लाभकारी होता है ।
* लहसुनिया सोमवार के दिन केतु ग्रह के मंत्रों का जाप करते हुए सूर्यास्त से पहले धारण करना चाहिए । लहसुनिया धारण करते समय कुंडली में केतु ग्रह की स्थिति के बारे में भी विचार कर लेना चाहिए ।