‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
हीरा रत्न :
* मान्यता है कि जो हीरा सभी गुणों से संपन्न हो और जल में डालने पर तैरता है वह सभी रत्नों में सर्वश्रेष्ठ होता है।
* हीरे के बारे में कहा जाता है कि हीरा जितना अधिक भारी और शुद्ध होगा उतना ही वो लाभकारी भी होगा।
* हीरा को शुक्र ग्रह के दोष निवारण हेतु धारण किया जाता है। हीरा बेहद मूल्यवान होता है वृषभ तथा तुला राशि के व्यक्तियों के लिए हीरा धारण करना अच्छा माना जाता है ।
* हीरा धारण करने से प्रेम संबंधो में, कला संबंधित कार्य में व्यक्ति को लाभ मिलता है ऐसा माना जाता है। साथ ही आयु वृद्धि में भी लाभ पंहुचाता होता है । वैवाहिक समस्या से भी निजात दिलाता है ।
* हीरा शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के मंत्रों का जाप करते हुए सूर्यास्त से पहले अनामिका अंगूठी के रूप में या हार के रूप में धारण करना चाहिए । हीरा धारण करते समय कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति के बारे में भी विचार कर लेना चाहिए ।