‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
मूलांक ५.
५ अंक का स्वामी बुध है, यह मूलांक वाले बुध ग्रह के प्रभाव में होते हैं, वैसे तो ५ अंक मनुष्य का प्रतीक है, जो कि आकाश की ओर दोनों हाथ फैलाये और पैर धरती पर किन्तु आँखे आकाश की तरफ देख रही है ! इसका रंग हरा मिश्रित जमुनी है, इसका मित्र ग्रह बृहस्पति है ! यह मूलांक वाले अक्सर आराम् प्रिय होते हैं, आलस्य व निष्क्रियता इनका भौतिक गुण है ! इनका वास्तविक भावनात्मक गुण विश्राम करना ही है ! यह मूलांक वाले दिवास्वप्न देखने के आदि होते हैं और कभी कभी इनके स्वप्न पूरे भी होते हैं, जिसकी वजह से इनकी इच्छा शक्ति को और भी बढ़ावा मिलता है ! इनका सिद्धांत ही चिंतन करते रहना है ! इसका गुप्त अक्षर ( E ) है ! ये अपना दैवीय महत्व धर्म और विधि को देते हैं !