‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
दान ( ? )शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी. धर्म
बुध :
यह ग्रह नपुंशक जाति त्रिदोष प्रकृति पृथ्वी तत्व एवं श्याम वर्ण का होता है ! इसके द्वारा गुप्त रोग संग्रहणी श्वेत कुष्ठ बुद्दिभ्रम गूंगापन आदि पर विचार किया जाता है ! यह चतुर्थ एवं दशम स्थान का कारक है इससे कानून व्यवसाय शिल्प ज्योतिष एवं चिकित्सा आदि पर विचार किया जाता है !बुध ग्रह जैसे ग्रहों के साथ हो वह वैसा ही शुभ और अशुभ फल देता है ! वह अगर अकेला हो तो शुभ होता है ! यह मिथुन एवं कन्या पर स्व छेत्री तथा कन्या पर उच्च का होता है एवं मीन राशि पर नीच का होता है