‘ भविष्य झाँकने का एक प्रयास ’
“ कृपया अपने जीवन मे सही मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु हस्तलिखित सम्पूर्ण जन्म कुंडली का निर्माण अवश्य करायेँ “
शिक्षा . खेल . मनोरंजन . विज्ञान . व्यापार . पर्यावरण . राजनीति . आर्थिक . शेयर मार्केट . स्वास्थ्य . सेलेब्रिटी . धर्म
भैया दूज भारत का एक सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है इसे गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भाई बीज, नेपाल में भाई टीका, बंगाल में भाउ-दीज, भाई फोटा और मणिपुर में निंगोल चकबा के रूप में मनाया जाता है । भाई दूज के दिन सुबह पहले स्नान आदि से निवृत होकर बहन पहले विष्णु और गणेश जी की पूजा करती है ।
तत्पश्चात भाई दूज के दिन बहन अपने भाई के लिए लंबे समय तक खुशहाल जीवन जीने के लिए भगवान से प्रार्थना करती है । बहन भाई दूज के दिन भाई की पूजा करती है और माथे पर टिका लगाती है । इसके साथ-साथ बहन भाई से उपहार लेती हैं ।
भाई दूज, भाई बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है, जिसे यम द्वितीया या भैया दूज भी कहते हैं । यह हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है, जिसे कार्तिक माह की शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाता है ।
भाई दूज देश के बाहर भी मनाया जाता है । यह भाइयों और बहनों के बीच प्यार के बंधन को बढ़ाने के लिए रक्षा बंधन त्योहार की तरह है ।